Site icon Marudhara Today

विश्व जनसंख्या दिवस मानव की जनसंख्या वृद्धि नहींः वृक्षों की जनसंख्या वृद्धि है आवश्यक – ढ़ाबी

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में जनसंख्या जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के सचिव  महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए बताया कि “किसी को पीछे न छोड़े, सबकी गिनती करें“ की थीम पर विश्व जनसंख्या दिवस 2024 मनाया जा रहा है। इसमें जनसंख्या में सभी का प्रतिनिधित्व हो, पृष्ठभूमि, राष्ट्रीयता, भूगोल या सामाजिक-आर्थिक रूप से किसी की उपेक्षा न की जाए।

उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो में जनसंख्या विस्फोट, परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केद्रिंत करना है। भारत वर्तमान में विश्व में जनसंख्या वृद्धि के मामले में दूसरे स्थान पर है। इससे संसाधनों की कमी हो रही है एवं बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

सचिव  ढ़ाबी द्वारा बच्चों को विधिक जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता की शिक्षा देते हुए पेड़-पौधों की महत्ता भी समझाई एवं पर्यावरण सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में मानव की जनसंख्या वृद्धि नहीं ः वृक्षों की जनसंख्या वृद्धि आवश्यक है। अंत में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में पीएम  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोहागल प्रधानाचार्य  सोनल गांधी एवं पीएलवी  रवि रेसवाल उपस्थित रहें।

 

 

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें

Exit mobile version