वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर !!

मुख्य समारोह महाराणा प्रताप स्मारक पर होगा*

मातृ भूमि की स्वतंत्रता का अमर संदेश देने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर दिनांक 8 जून को सांय 6:00 बजे महाराणा प्रताप स्मारक, पुष्कर घाटी पर भव्य समारोह आयोजित होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप समारोह समिति के अध्यक्ष एवम्  नगर सुधार न्यास के पूर्व चेयरमैन धर्मेश जैन ने बताया की इस वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा जाएगी ।पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न  गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। साथ ही आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न संस्थाओं एवं समाजसेवियों  द्वारा आगंतुक अतिथियों एवं आमजन हेतु विभिन्न प्रकार के अल्पाहार एवम् व्यंजनों की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।

समारोह समिति के संयोजक डॉ राजू शर्मा के अनुसार इस समारोह में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहेगा जिनमें भारतीय इतिहास संकलन समिति, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर नगर निगम, राजस्थान क्षत्रीय महासभा, भारत विकास परिषद व पर्यटन विभाग प्रमुख है।

*विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी*

महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों ,कॉलेज के विद्यार्थियों एवं आम जन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक जितेंद्र जोशी ने बताया कि  6 जून को महाराणा प्रताप को जानो लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जयपुर रोड स्थित होटल एंबेसी में प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 60 मिनट में 60 प्रश्न हल करने होंगे जो महाराणा प्रताप और मेवाड़ से संबंधित होंगे। इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप लेख प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसका विषय ‘स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप’ रखा गया है। अधिकतम 300 शब्दों में विद्यार्थी एवं आमजन लेख लिखकर समिति को 6 जून तक जमा कर सकते हैं।

8 जून को पूर्व संध्या पर क्षत्राणी बनो प्रतियोगिता और महाराणा प्रताप बनो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

*पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित होगा*

समारोह समिति के महामंत्री डॉ हरीश बेरी ने बताया कि 9 जून को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर प्रात 7:00 बजे पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर समिति के सदस्यों, प्रबुद्ध जनों एवं आम जन  के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित होगा।