Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeशनिदेव मंदिर पर भजन संध्या आज !!

शनिदेव मंदिर पर भजन संध्या आज !!

नाडोल बस स्टेंड पर स्थित शनिदेव मंदिर पर विशाल भजन संध्या किशोर राव दुर्गा म्यूजिक कल गुर्प के बेनर तले प्रख्यात भजन गायक संत कन्हैयालाल कोसेलाव,देवपुरी गोस्वामी जालोर, दीपक नारलाई,गायिका तनुश्री द्वारा भक्ति मय भजनो एवं  कलाकारो द्वारा मनमोहक झाकियो की प्रस्तुतिया दी जाएगी  । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भजन संध्या का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। शनिदेव मंदिर के पास बस स्टेंड पर आज शाम आठ बजे से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी सुबह सून्दर काण्ड का आयोजन किया जाएगा एवं रात्रि को आठ बजे से भजनों का शुभारंभ होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular