संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में 13 हजार को मिला उपचार
Mohit Jain
आयुष विभाग
संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में 13 हजार को मिला उपचार
अजमेर : 16 फरवरी 2025
आयुष विभाग की ओर से आजाद पाार्क में शुक्रवार से संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू हुआ। मेला 17 फरवरी तक आयोजित होगा।
मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और अन्य पांरपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को निःशुल्क परामर्श व उपचार दिया जा रहा है। संभाग स्तरीय मेले में चारो जिलो से आयुर्वेद, यूनानी, हौम्योपैथी, योग और अन्य पद्धतियों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
संभाग स्तरीय आरोग्य मेला के सहायक नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना ने बताया कि मेले में आयुर्वेद विभाग की काय चिकित्सा में 1471, शाला वय तन्त्रा में 332, स्त्राी प्रसूती विभाग में 742, धरावस्था में 1130, शल्य तन्त्रा 465, अग्निकर्म में 756, नशा मुक्ति विभाग में 66, सौन्दर्य प्रजाधन में 251, पंचकर्म विभाग में 137, न्यूरोपैर्थी में 115 रोगी व यूनानी चिकित्सा पद्धति से 3312 एवं हिजामा थैरेपी 333 रोगी व हौम्यो पेथी चिकित्सा पद्धति से 4284 एवं प्रकति परिक्षण 70 एवं भाषा वितरण 780 के द्वारा प्रो दिवस में कुल 13061 रोगियों द्वारा निःशुल्क रोग उपचार व परामर्श लिया गया।
विज्ञापन
संभाग स्तरीय मेले में दीप्ती सोगरा, योग थेरेपिस्ट द्वारा माइग्रेन, कब्ज को योग से उपचार एवं योग का साधारण परिचय के साथ स्टूेस मैनेजमेंट पर व्याध्यान देते हुए योग प्रदर्शन किया।
संभाग स्तरीय मेले को सफल संचालन के लिए डॉ. महेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक निदेशक डॉ. अर्जुन भगवान, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. स्वाती अजमेरा, डॉ. अवन्तिका, डॉ. मनीषा चौधरी, डॉ. पूनम सैन, राजकुमार बखरू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, विजय पाल, केसरीमल, कमलेश कुमार शर्मा, परिचालक दगलू एवं अन्य स्टाफ ने योगदान दिया।