संस्कृत भारती का 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण षिविर प्रारंभ !!
संस्कृत भारती चितौड़प्रांत की अजमेर शाखा के तत्वावधान में दस दिवसीय संस्कृत संभाषण षिविर का आयोजन अंकुर पब्लिक स्कूल कुंदननगर अजमेर में किया जा रहा है। महानगर मंत्री वरूण कुमार ने कहा कि संस्कृत विष्व विज्ञान की भाषा होने के साथ-साथ वैज्ञानिक धारणाओं को समझने और विष्व मार्ग दर्षन करने वाली भाषा है, इसके अध्ययन- अध्यापन के लिए संस्कृति भारती संगठन वैष्विक स्तर पर प्रयासरत है, उन्होंने बताया कि आमजन में संस्कृत भाषा के प्रति रूचि जागरूक करने के उद्देष्य से इस 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण षिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 55 क्षेत्रवासी प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है।