Site icon Marudhara Today

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा तालुका केकडी एवं सरवाड में बैठक का आयोजन

आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए  महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा तालुका केकडी एवं सरवाड में न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राधिकरण सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण एवं राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। विशेष रूप से चिन्हित एनआई एक्ट प्रकरणों में जारी नोटिसों के शत प्रतिशत तामील करवाकर प्री कांउसलिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में ् प्रवीण कुमार शर्मा, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, केकड़ी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 2, केकड़ी,  जयमाला पानीगर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक, केकड़ी, एवं अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष  राम अवतार मीणा एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। साथ ही सरवाड़ के न्यायिक मजिस्ट्रेट  कार्तिकेय शर्मा ,एवं सुधीर पारीक बार, एसोसिएशन अध्यक्ष सरवाड़, सुरेेश माली सचिव बार एसोसिएशन सरवाड़ एवं अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त गुरूवार को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत  रामेश्वर प्रसाद चैधरी, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 अजमेर द्वारा अजमेर न्याययिक के समस्त न्यायिक अधिकारी गण के साथ संयुक्त रूप से वर्चुअल बैठक ली गई। बैठक मंे नोडल अधिकारी द्वारा 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अब तक चिन्हित एवं निस्तारित किए गए प्रकरणों के सम्बन्ध मंे न्यायिक अधिकारीगण द्वारा लोक अदालत के सम्बन्ध में किए गए कार्य की समीक्षा की गई।

 

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें

Exit mobile version