सचिव जी का ट्रांसफर रुक गया…! पंचायत – 3

WhatsApp Image 2024-05-29 at 1.50.21 PM (1)

#panchayat

Writer :- मोहित जैन  ( Mob. 9694365185 )

8 एपिसोड में बनाई गई “पंचायत – 3” वेब सीरीज जिसमे फुलेरा ग्राम सचिव अभिषेक त्रिपाठी का मुख्य किरदार जितेंद्र कुमार, फुलेरा गांव के प्रधान/सरपंच पति का किरदार रघुवीर यादव, नीना गुप्ता गांव फुलेरा की प्रधान मंजू देवी के किरदार में नजर आ रही है तो गांव पंचायत के सचिव सहायक विकास की भूमिका में चंदन रॉय, गांव के उप प्रधान प्रहलाद पांडे का किरदार फैसल मलिक और प्रधान की बेटी रिंकी के किरदार में सानविका के इर्द गिर्द पंचायत 3 की कहानी घूमती नजर आई।

 

पंचायत 3 भी दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है। 28 मई 2024 को यह ओटीटी प्लेटफार्म एमजॉन प्राइम पर रिलीज़ कर दी गई है , रिलीज़ होने के साथ ही पूरे दिन पंचायत 3 का हेस्टेग सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लग गया ।

लौकी ने बार भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई है पिछली दोनो वेब सीरीज में भी लौकी का आदान प्रदान संबंधों को मजबूत करने और व्यवहारिकता को दर्शाने के लिए दिखाया गया था, तो पंचायत 3 वेब सीरीज में भी लौकी का आदान प्रदान जारी रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सचिव की आंखों में धूल झोंकने वाली बुजुर्ग महिला को सचिव जी इसी लौकी के जरिए उसका झूठ पकड़ते है।

जिन दर्शकों ने पंचायत 1 और पंचायत 2 देखी थी उनको बेसब्री से पंचायत 3 का इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है।

पंचायत 2 के लास्ट एपिसोड में सचिव जी का ट्रांसफर विधायक जी चंद्रकिशोर सिंह करवा देते हैं, ट्रांसफर से दुःखी होकर सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी गुड़गांव लौट जाता है ।
पंचायत 3 की कहानी की शुरुआत में विधायक जी चंद्रकिशोर सिंह अपने ख़ास चेले को फुलेरा गांव में सचिव की पोस्ट पर ट्रांसफर कर देते हैं जो बहुत ही अड़ियल और रोबीला नजर आ रहा है लेकिन फुलेरा का उप प्रधान प्रहलाद उसे ज्वाइन नहीं करने देता है मामला विधायक जी तक पहुंचता है तो विधायक जी डीएम मैडम को फोन घुमा देते है जिसके चलते बलिया की डीएम फुलेरा की प्रधान मंजू देवी को हड़का देती हैं। मंजू देवी अपने पति उप प्रधान और सहायक के साथ बलिया जिला कलेक्टर कार्यालय जाती हैं और सचिव अभिषेक त्रिपाठी के ट्रांसफर रोकने की गुहार लगाती हैं लेकिन डीएम मैडम विधायक की बतत्मीजी का हवाला देकर पल्ला झाड़ देती हैं।
पंचायत 3 की कहानी में विधायक जी चंद्रकिशोर सिंह को एक पुराने मामले में जेल हो जाती है जिसके चलते गांव फुलेरा के सचिव अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर रूक जाता है, जिसकी सूचना प्रधान की बेटी रिंकी गांव से गुड़गांव के किसी फ्लैट में रह रहे सचिव जी को सोशल मीडिया के जरिए ट्रांसफर रुकने की खुशखबरी देती हैं।

पंचायत 3 वेब सीरीज में प्रधान की बेटी रिंकी और सचिव जी का प्यार परवान चढ़ता नजर आएगा। इस सीरीज में फुलेरा पंचायत से जुड़ी छोटी मोटी समस्याओं और पब्लिक से जुड़े पंचायत के कार्यों पर फॉक्स रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान पाने के लिए मासूम दिखने वाले लोग क्या क्या तरकीब लगाते हैं यह भी दिखाया गया है।

पंचायत 3 में प्रधानी के चुनाव में चुनावी दांवपेच में लड़ाए गए हैं।
पंचायत 3 की कहानी रोचक, रोमांटिक, लोकल राजनीति और दांवपेचो का तड़का लगाती हुए कहानी है।