नागरिक सुरक्षा कार्यालय में स्वयंसेवकों की संपर्क परेड में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के ज्ञान में अभिवृद्धि के उद्देश्य से साइबर क्राइम थाना पुलिस के सहयोग से स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें साइबर क्राइम थाने के उप निरीक्षक अय्यूब व प्रोग्रामर देवेन्द्र ने साइबर क्राइम की घटनाओं एवं सावधानियों पर प्रकाश डाला। इसमें 150 से अधिक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
विज्ञापन
उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की मासिक संपर्क परेड के अवसर पर नवाचार प्रयोग के तौर पर गत माह से इस प्रकार के जागरूकता कैम्प का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। इसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों की वार्ता, लेक्चर एवं डेमो का आयोजन किया जाएगा। गत माह ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी पर वार्ता का आयोजन किया गया था।