Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरसाईबर अपराधों और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरूक किया...

साईबर अपराधों और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया

साईबर अपराधों और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया

अजमेर : 12 फरवरी 2025

रेंज स्तरीय सी.एल.जी. सदस्य / सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र/ग्राम रक्षकों (लगभग 15,000) से वीसी के द्वारा संवाद किया जाकर साईबर अपराधों एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया

 ओम प्रकाश, आई.पी एस., उप महानिरीक्षक पुलिस, रेंज अजमेर द्वारा रेंज में पहली बार नवाचार अपनाते हुये रेंज के जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर, ब्यावर, भीलवाडा, डीडवाना-कुचामन, टोंक एवं रेंज के समस्त पुलिस अधिकारी गणों के साथ रेंज स्तरीय समस्त सी.एल जी सदस्य / सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र / ग्राम रक्षको से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में लगभग 15,000 से अधिक सी.एल जी. सदस्य / सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र/ग्राम रक्षकों ने भाग लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियों कॉन्फ्रेंस में रेंज के जिला पुलिस अधीक्षक गणों द्वारा साईबर अपराध एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के बारे में सी.एल.जी. सदस्य / सुरक्षा सखी / पुलिस मित्र / ग्राम रक्षको को इन अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

 

वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएलजी सदस्य / सुरक्षा सखी/पुलिस मित्र / ग्राम रक्षकों ने अपराधों की रोकथाम हेतु अपने-अपने विचार साझा किये। इतनी बड़ी संख्या में मीटिंग में उपस्थित होने पर सभी सदस्यों का उप महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा इस कार्यालय द्वारा जारी ई-सुनवाई वाट्सअप नम्बर 8764853020 पर अपने शिकायत / सुझाव साझा करने हेतु प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular