Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeधार्मिकसाबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन

साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन

साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन

जयपुर : 05 फरवरी 2025

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला-2025 के लिए साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09453, साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.02.25 को (01 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुॅचेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी प्रकार गाडी संख्या 09454, बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन व 13.20 बजे प्रस्थान कर दिनांक 24.02.25 को 00.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाया प्रयागराज रामबाग) व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular