सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी,सारंगवास की आमसभा में चयन हुए 55 नामो पर हुई सहमति !!
सभा मे उपस्थित भक्तजनों एवं ग्रामीणों ने एकसुर में कहा कि गबन के आरोपियों व अनैतिक आचरण वालो को ट्रस्ट में कोई स्थान नही दिया जावे
नव निर्वाचित 55 ट्रस्टियो ने किया तीर्थ के सर्वोपरि विकास का वादा- सभी ने कहा कि दानदाताओ को तीर्थ के लिए प्रेरित करेंगे
अध्यक्ष गणपतसिंह बालराई 55 नामो की सूची को लेकर देवस्थान विभाग से मार्गदर्शन प्राप्तकर करवाएंगे आगे की चुनाव प्रक्रिया
देसुरी/सुमेरपुर।आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर के आदेश 28 मार्च 2024 एवं इसी आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक पत्र आदेश दिनांक 30 अप्रैल 2024 की पालना में ट्रस्ट कमेटी के विधान अनुसार नए चुनाव करवाने के लिए श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सारंगवास अध्यक्ष गणपतसिंह बालराई द्वारा आज 20 मई 2024 सोमवार को सुमेरपुर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में प्रातः 10 बजे आम सभा बुलाई गई है, कोरम के अभाव में आमसभा स्थगित करके उसी एजेंडेनुसार पुनः11.30 बजे आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ की गयी ।
ट्रस्ट अध्यक्ष गणपतसिंह बालराई द्वारा सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर को पूर्व में लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी आमसभा में चुनाव कार्यवाही के लिए देवस्थान विभाग के पर्यवेक्षक के नही पहुंचने पर गत कार्यकारिणी मीटिंग में लिए गए प्रस्तावनुसार 55 ट्रस्टियो के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की, जिस पर पाली जिले, जालोर जिले,सिरोही जिले ,बाड़मेर (बालोतरा) जिले सहित सारंगवास, सोनाणा, आना, शोभावास के सेकड़ो भक्त व आस्थावान श्रद्धालु व पुजारी परिवार के प्रतिनिधिगण उपस्थित होकर अपने अपने क्षेत्रो से विधान मुजब नाम दिए जिस पर सर्वसम्मति से चर्चा करके 55 नाम चयनित किया गए ।
आमसभा में उपस्थित लोगों ने पूर्व में महेश चारण व अन्य लोगो द्वारा बुलाई गई गैर विधिसम्मत अवैध मीटींग आयोजित करने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही उपस्थित भक्तजनों ने अपने अपने वक्तव्य में भृष्ट और गबन के आरोपियों को चुनाव प्रक्रिया में कोई स्थान नही देने की मांग करते हुए प्रस्ताव पास किया की पूर्व में महेशसिंह चारण द्वारा की गई फर्जी मीटिंग में बनाये गए ट्रस्टियो को स्वीकार नही किया जाएगा एवम देवस्थान विभाग में इस कृत्य की आपत्ति दर्ज करवाई जाएगी । अध्यक्ष गणपतसिंह बालराई ने आमसभा में बताया कि आज सभी पचपन ट्रस्टियो के नाम तय करके कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के चुनाव हेतु देवस्थान विभाग से निर्देशन लिया जाएगा एवं उसी के अनुरूप आगे की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी ।
मीटिंग में गणपतसिंह बालराई, करणसिंह मेड़तिया, रितेश छाजेड़, संदीपसिंह चारण, चन्द्रशेखर मेवाड़ा,वदाराम बोस,फुलवंन गोस्वामी, जगदीशसिंह गहलोत,प्रहलादसिंह चारण,सुमेरसिंह राजपुरोहित, जितेंद्र भंसाली, गौतम रावल, पुनाराम चौधरी,हरीश गहलोत, भगाराम चौधरी, सज्जनसिंह राजपुरोहित,कुपाराम चौधरी, मीठालाल बंजारा,ईश्वरसिंह भँवरानी,दिनेश प्रजापत, कैलाश मुणोत, हिम्मतसिंह राजपुरोहित, मिश्रिसिंह राजपुरोहित,महेंद्र सिंह,घीसाराम मेघवाल,लालाराम चौधरी,बाबू देवासी,भगाराम चौधरी,भभूताराम माली, समंदरसिंह,रमेशसिंह राजपुरोहित,विक्रमसिंह चाणोद,ललित,मोहनसिंह राजपुरोहित,महिपालसिंह बालराई सहित सेकड़ो की संख्या में पाली,जालोर,सिरोह,बाड़मेर बालोतरा जिले के भक्तजन व चारो गांव के ग्रामीण उपस्थित थे । अंत मे अध्यक्ष गणपतसिंह बालराई ने खेतलाजी जयकारे के साथ सभी को धन्यवाद देकर अगले आदेश तक मीटिंग समाप्ति की घोषणा की ।