Marudhara Today

सोफिया कॉलेज की छात्राओं ने किया वृक्षारोपण 

सोफिया कॉलेज की छात्राओं ने किया वृक्षारोपण 

अजमेर : 05 अगस्त 2025

 

अजमेर के सोफिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा आज भोंपों का बाड़ा क्षेत्र में  प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के दौरान NSS से जुड़ी छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें उन्होंने प्रकृति में पेड़ों की महत्ता, पर्यावरण संतुलन और हरियाली के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस कार्यक्रम में ग्रीन ग्रहणी संस्था की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और छात्रों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद  निक्की तूनवाल ने भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और पर्यावरण के प्रति उनके इस प्रयास की सराहना की।

सोफिया कॉलेज की ओर से NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिस्टर रानी एवं डॉ. अन्नु भारद्वाज ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और विद्यार्थियों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिए।

यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

Exit mobile version