Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeराजनीतिसोशल मीडिया पर राहुल गाधी के खिलाफ दुष्प्रचार :- Rahul Gandhi

सोशल मीडिया पर राहुल गाधी के खिलाफ दुष्प्रचार :- Rahul Gandhi

जनगणना विभाग के नाम का दुरुपयोग स्टीकर किया पोस्ट

 

अजमेर। लोकसभा चुनाव में एडिटेड वीडियो एवं फेक स्टीकर का मामला चर्चा पर है । कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एडिटेड वीडियो एवं फेक स्टीकर पर बयान बाजी कर एक दुसरे को दोष दे रहे हैं।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह के एडिटेड वीडियो पर एफ आई आर दर्ज कराई है । चुनाव में एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए एडिटेड वीडियो एवं फेक स्टीकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं ।
ऐसा ही एक मामला अजमेर में सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर जनगणना विभाग के नाम का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए स्टीकर पोस्ट किया गया है।

व्हाट्सएप ग्रुप विश्वास में जेठानंद साहनी मोबाइल नंबर 8875055000 ने 30/04/2024 को रात्री को 11,19 बजे फेक स्टीकर पोस्ट किया है। जिसमें जनगणना विभाग द्वारा जारी किया हुआ बताया गया है। स्टीकर में राहुल गांधी की फोटो लगी हुई है और उसमें लिखा हुआ है कि कांग्रेस को मिलने वाले वोटो की संख्या से देश मे मूर्ख की संख्या का आकलन हो जाएगा ।

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल ने जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर एवं पुलिस अधीक्षक अजमेर को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र मे फेक स्टीकर जारी कर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। जनगणना विभाग के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी स्टीकर पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है ।
उन्होंने फेक स्टीकर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular