स्कूल के साथ-साथ माता-पिता भी छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं–जी. एस. सिंघवी

InShot_20241215_211113695

पेरेंटिंग कार्यशाला: आधुनिक तकनीक और पारंपरिक मूल्यों का समन्वय

अजमेर : 15 दिसम्बर,2024

प्रेसीडेंसी स्कूल की ओर से मदनगंज किशनगढ़, में भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य: माता-पिता को 10 वर्ष तक के बच्चों की परवरिश में आने वाली चुनौतियों और तकनीकी युग में पारंपरिक मूल्यों के महत्व को समझाने के लिए।

 

विद्यालय के चेयरमैन  जी. एस. सिंघवी का कहना है स्कूल के साथ-साथ माता-पिता भी छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए प्रेसीडेंसी स्कूल द्वारा समय – समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिसमे उन्हें सिखाया जाता है कि टेक्नोलॉजी एक शक्तिशाली उपकरण है यदि इसका सही उपयोग किया जाता है। सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर, सक्रिय रूप से शामिल होकर और सहयोगी बनकर, माता-पिता अपने बच्चों को इस डिजिटल युग में आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं। 

इस अनूठी कार्यशाला में, अंतरराष्ट्रीय पालन-पोषण विशेषज्ञ और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता  ए. पी. शर्मा (एकेडमिक डायरेक्टर, प्रेसीडेंसी स्कूल), ने अपने बहुमूल्य अनुभव और शोध आधारित दृष्टिकोण साझा किए। जिसके विशेष आकर्षण:बच्चों के विकास में तकनीक और नैतिक मूल्यों के बीच संतुलन कैसे बनाए रखें।

 

एकेडमिक डायरेक्टर  ए०पी शर्मा ने बताया कि नवीन सत्र से विद्यालय में कई नवीन योजनाओं के साथ अध्यापन कराया जाएगा , जिनमें स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, किंडरगार्टन पार्क, अपनी तरह का पहला अनोखा देश जहाँ कॉमन सेंस लैब, विज्डम लैब, मैथेमैटिकल लैब, साइंस पार्क, वैदर स्टेशन, प्रतियोगी परीक्षाओं का अभ्यास , ऑनलाइन – ऑफ लाइन परिवर्तन कार्यक्रम, रेजियो एमिली एप्रोच व् मोन्टेसरी पद्ति के NCF 2023 से समायोजन, इंटर्नशिप लर्निंग टूर टू (एन०सी०एफ) सिंगापुर, AR एवं VR फेसिलिटी, अनिवार्य शारीरिक फिटनेस

 

इन सभी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास, तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता,वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रतियोगी तैयारी, नवाचार: AR एवं VR और रेजियो एमिली से रचनात्मकता आदि कौशल विकासित होंगे ।

विद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो नई योजनाओं और गतिविधियों के साथ छात्रों को सशक्त बनाएगी। इस कार्यक्रम ने स्थानीय शिक्षाविदों, अभिभावकों और छात्रों में उत्साह का संचार किया !

विद्यालय निदेशिका गरिमा सिंघवी ने बताया कि प्रेसीडेंसी स्कूल के साथ जुड़कर आप अपने बच्चे को एक उज्ज्वल भविष्य की और अग्रसर कर सकते है। हमारे अनुभवी शिक्षक, अत्याधुनिक सुविधाएं और नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण आपके बच्चे को सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ने में मदद करेंगे।