हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा मय हुए अजमेर के युवा
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ‘हर घर तिरंगा अभियान 2024’ के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर , नेहरू युवा केन्द्र अजमेर एवं दयानन्द कॉलेज अजमेर के संयुक्त तत्वावधान से दिनांक 13 अगस्त 2024 को दयानंद कॉलेज में प्रातः 10.00 बजे तिरंगा यात्रा एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर निदेशक फुरकान खान के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे इस तिरंगा रैली की मुख्य अतिथि नगर निगम अजमेर की महापौर बृजलता हाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन होंगे एवं संजय यादव उपमहानिरीक्षक सी.आर.पी.एफ जी सी 1 अजमेर होंगे । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सकायों के विद्यार्थी, नेहरू युवा केन्द्र अजमेर से जुड़े सभी खंडो के युवा मंडल सदस्य एवं व्याख्यातागण सम्मिलित होंगे। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि इस देशभक्ति आयोजन में हर घर तिरंगा विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। महाविद्यालय के युवा विकास केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, महाराणा प्रताप युवा मंडल के सदस्यो द्वारा इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करते हुए सम्पूर्ण महाविद्यालय को तिरंगा मय किया गया है।