1 मार्च को समस्त शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आह्वान
महासंघ ने दिया अजमेर बंद को समर्थन
अजमेर: 27 फरवरी 2025
राज.प्राइ.एज्यू. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा एवं महांसघ के पदाधिकारियो सभाध्यक्ष-समन्दर, महासचिव-अशोक कश्यप, जिलाध्यक्ष -संजय मिश्रा, जिला सचिव-राजेश वर्मा, ओम कश्यप, अशोक कश्यप, रामेश्वर धाकड, के नेतृत्व में आज अजमेर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
विज्ञापन
ज्ञापन में बिजयनगर जिला अजमेर में नाबालिक बालिकाओ के शोषण, धर्मान्तरण एवं ब्लेकमेल कांड के विरोध में सम्पूर्ण राजस्थान की शिक्षण संस्थाओं मे भारी आक्रोश को लेकर सकल हिन्दु समाज द्वारा 1 मार्च 2025 को अजमेर बन्द को लेकर महासंघ ने एज्यूकेशन से सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थाए (कॉलेज, स्कूल, कॉचिग सेन्टर) को बन्द करने का पूर्ण समर्थन दिया। जिसमें परीक्षा केन्द्रो को इस दायरे से बाहर रखा गया है। स्टाफ सहित शिक्षण संस्थाऐ पूर्णतय बन्द रहेगी। महासंघ ने सरकार से नाबालिक छात्राओं के न्याय के लिए सीबीआई जांच के साथ दोषियो को कडी कडी सजा की मांग की जाती है ताकि भविष्य में नाबालिक छात्राओ व अन्य छात्राओं के साथ ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो।