Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअजमेर1008 स्वामी महावीर के जन्मोत्सवकल्याणक महोत्सव का आयोजन | 1008 Swami Mahavir's...

1008 स्वामी महावीर के जन्मोत्सवकल्याणक महोत्सव का आयोजन | 1008 Swami Mahavir’s birth anniversary Kalyanak Mahotsav organized

अजमेर  -1008 स्वामी महावीर के 2550 जन्मोत्सवकल्याणक महोत्सव(1008 Swami Mahavir’s birth anniversary Kalyanak Mahotsav organized) के उपलक्ष पर दिगंबर जैन समाज महासमिति संस्था की ओर से जरूरतमंदो को भोजन करवाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस अवसर पर 1008 स्वामी महावीर के नाम के पहले 1008 लगने के क्रम में 1008 जरूरतमंदो को भोजन की व्यवस्था करवाई गयी।

1008 Swami Mahavir’s birth anniversary Kalyanak Mahotsav organized

यह कार्यक्रम 6 दिन से लगातार चल रहा है, प्रत्येक दिन 200 लोगो को भोजन की व्यवस्था करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ता 1008 महावीर स्वामी के संदेश ‘‘जीओ और जीने दो’’ का पोस्टर के माध्यम से लोगो तक पंहुचा रहे है। वाहनो पर इन पोस्टर को कार्यकर्ताओं द्वारा लगाकर संदेश को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो तक पंहुचा रहे है। कल जन्मोत्सव के अवसर पर नया बाजार में जुलूस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular