40 लाख की लागत से सुधरेगी खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर की सड़क

InShot_20240918_181546587

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश

40 लाख की लागत से सुधरेगी खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर की सड़क

 

 अजमेर: 18 सितम्बर 2024

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के दौरे के बाद अजमेर ज़िले में टूटी सड़कों के सुधार की कार्यवाही शुरू हो गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खानपुरा से अर्जनलाल सेठी नगर होते हुए हाइवे तक सड़क की मरम्मत के लिए 40 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है।

 अजमेर जिले की प्रभारी एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को अजमेर दौरे के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि अजमेर में टूटी सड़कों को यथाशीघ्र सुधारा जाए। जो सड़कें अभी गारंटी पीरियड में हैं, उन्हें ठेकेदार को पाबंद कर सुधरवाया जाए। इसी कड़ी में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक की सड़क की विशेष मरम्मत के लिए 40 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। इस सड़क के सही होने से खानपुरा, अजमेर डेयरी और आसपास से आने वाले वाहनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।