Site icon Marudhara Today

राजगढ़ धाम पर नवस्थापित देवप्रतिमाओं को लगाया 56 भोग

56 offerings were made to the newly installed idols at Rajgarh Dham.

56 offerings were made to the newly installed idols at Rajgarh Dham.

अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि राजगढ धाम परिसर में बाबा भैरव, माँ कालिका, माँ दुर्गा, बाबा रामदेव, संत सेन जी महाराज, हनुमान जी महाराज व शिव परिवार की धाम के उपासक चम्पालाल महाराज द्वारा विधिवत सभी देवताओं की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। ढोल ढमाको के साथ नाचते गाते हुए धाम के कार्यकर्ताओ के साथ अजमेर, बाधसुरी, ब्यावर, केकडी, सीकर, झंझुनू, सुजानगढ, लाडनू, चुरू, गुरूग्राम, कोटा, जयपुर आदि जगहों के श्रद्धालुओं ने सभी देवताओं के श्रीचरणों में झण्डे चढ़ाए।

रविवारीय मेले में भक्तो का भारी उमड़ा जन सैलाब

मूर्ति प्राण प्रतिश्ठा समारोह के पश्चात आए प्रथम रविवार को धाम के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवारीय मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं ने आज नवस्थापित देवप्रतिमाओं के प्रथम बार दर्शन कर मनोकामना मांगी। मंदिर प्रांगण का फूलों से श्रृंगार किया गया। धाम पर आये हुए हजारों श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को अपनी बारी के लिये घण्टो तक इन्तजार के बाद बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा-रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिये मन्नत माँगी। धाम परव्यवस्था को संभंलने के लिये रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, ताराचन्द, कपिल, मुकेश, प्रकाश रांका, बी.एल.गोदारा, सुनिल, नवल किशोर, सुभाष बुढानिया, अजय मोटसरा, महेन्द्र रावत, दीपक बसीटा, राजकुमार, त्रिलोक, यश, अमिताभ, ओमप्रकाश,कमल, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version