Site icon Marudhara Today

750 रूपए जमा करवाने के नाम पर 2 लाख 71 हजार की हुई धोखाधडी

Capture3

अजमेर के सिविल लाइंस पुलिस थाना इलाके में रहने वाली एक महिला से 2 लाख 71 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

शातिर ठगों ने महिला की इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो भेजकर इन्वेस्टमेंट का लालच देकर महिला की नाबालिग बेटी ने झांसे में आकर 10 बार ट्रांजेक्शन कर ठगों को पेमेंट कर दिया। महिला को जब इसकी जानकारी मिली तो तुरंत साइबर पुलिस में शिकायत की।

थाने के सब इंस्पेक्टर रामनिवास मीणा ने बताया कि एमडीएस यूनिवर्सिटी स्थित नायक कॉलोनी निवासी शारदा बिष्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शारदा बिष्नोई ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर रितिका नाम की आईडी से एक वीडियो आया और उसमें नीचे प्रलोभन वाला मैसेज दिया गया था।

जिसमें 750 रुपए जमा करवाने पर 15 मिनट में 15 हजार रुपए मिलने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने पीडिता की षिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version