Sunday, March 9, 2025
spot_img
Homeअजमेरमरुधरा टूडे की खबर का असर, स्पीड ब्रेकर की रिपोर्ट पर चेता...

मरुधरा टूडे की खबर का असर, स्पीड ब्रेकर की रिपोर्ट पर चेता जिला प्रशासनजयपुर रोड पर स्पीड ब्रेकर बने, आमजन को राहत

स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटना होने और बेकसूर लोगों की जान जाने को लेकर मरुधरा टूडे ने 18 जनवरी 2024 को अपनी एक विशेष रिपोर्ट प्रसारित की थी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में सकरात्मक कदम उठाते हुए जयपुर रोड पर भूणाबाय, कांकरिया, आरपीएससी, टीटी कॉलेज, सोफिया कॉलेज, बोर्ड ऑफिस, तथा सेंशन कोर्ट के सामने स्पीड ब्रेकर बनवा दिए हैं।
गौरतलब है कि यातायात की दृष्टि से सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण सरकारी ऑफिसेज होने के कारण जयपुर जयपुर रोड पर पूर्व में स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे लेकिन वीआईपी विजिट के चलते स्पीड ब्रेकरों को तोड दिया गया थ जिससे आम नागरिकों को परेशानी के साथ जान भी गंवानी पड रही थी। मरुधरा टूडे ने अपनी रिपोर्ट में जिला प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर दिलाया। जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अब जयपुर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवा कर आमजन को राहत पहुंचाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular