दरगाह के खादिमों पर नाबालिग को बंधक बनाने और जबरदस्ती शादी करवाए जाने का आरोप

पश्चिम बंगाल से नौकरी के लिए अजमेर आए एक दंपत्ति ने दरगाह के तीन खादिमों पर उनकी नाबालिग बेटी को बंधक बनाकर रखने और जबरदस्ती किसी से शादी करवाए जाने की शिकायत दरगाह थाना में दर्ज करवाई है। दरगाह थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल की महिला की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। महिला ने शिकायत में बताया कि 4 महीने से वह अपने पति के साथ अजमेर में रह रही है। दोनों अजमेर में रहकर नौकरी कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि करीब 3 महीने से 3 खादिमों ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। अब उसे छोड़ नहीं रहे हैं। पीड़ित मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी भी तीनों मुंबई के किसी लड़के से करवाना चाहते हैं और उस लड़के के साथ उसकी बेटी को घूमने के लिए भी भेजा था।
पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार मुंबई के लड़के को नहीं जानता है। तीनों खादिम उस लड़के को जानते हैं। वह अपने पति के साथ खादिमों के पास दो से तीन बार गई थी लेकिन खादिमों और उनके घर की महिलाओं ने उसे धमकियां और मारपीट कर वहां से भेज दिया। उन्होंने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी भी दी। दरगाह थाना पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।