आसमान मेें छाई काली घटाएं, शीत लहर से बढी ठंड, सर्दी जुकाम के मरीजों भी बढने लगे।
अजमेर – मौसम में आए अचानक बदलाव और आसामन में छाई काली घटाएं, शीत लहर से ठंड गई है तो कई इलाकों में बूंदाबांदी होने के भी समाचार मिल रहे है। सोमवार ठंडी हवा चलने के कारण आज दिन के तापमान में गिरावट आई।फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो दो दिन राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। रविवार रात से ही ठंडी हवाएं भी जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश के मौसम में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से यह बदलाव आया है। 26 और 27 फरवरी को प्रदेश के जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है।