फाइनेंस कंपनी की धमकियों से परेशान कर्जदार ठेकेदार ने परिवार सहित खाया जहर-Troubled by threats from finance company

Troubled by threats from the finance company, the debtor contractor consumed poison along with his family.

Troubled by threats from the finance company, the debtor contractor consumed poison along with his family.

अजमेर-फाइनेंस कंपनी से मिल रही धमकियों से परेशान अलवर गेट थाना क्षेत्र के कल्याणीपुरा में रहने वाले कर्जदार ठेकेदार ने परिवार सहित जहर खाया। ठेकेदार ने दूध में जहर मिलाया और पत्नी सहित तीनों बच्चों को गिलास थमा दिया। दूध ठेकेदार और उसकी पत्नी ने तो पी लिया, लेकिन 14 वर्षीय बड़ी बेटी की सझमदारी दिखाते हुए स्वयं ने और अपने छोटे भाइयों से गिलास छीन कर फेंक दिए। वहीं तबीयत बिगडऩे पर ठेकेदार ने पुलिस फोन कर जहर पीने की सूचना दी। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार जारी है।

बड़ी बेटी की सूझबूझ से बची छोटे भाइयों की जान, दूध में मिला जहर पीने से रोका पुलिस मामले की जांच में जुटी है – Troubled by threats from finance company

अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि बुधवार देररात 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा में पति-पत्नी के जहर खाने की सूचना मिली थी। कल्याणीपुरा में रहने वाले ठेकेदार राकेश कुडिय़ा (40) और उसकी पत्नी ज्योति कुडिया (35) ने दूध में जहर मिलाकर पी लिया। ठेकेदार ने अपने तीनों बच्चों को भी दूध में जहर मिलाकर पीने के लिए दिया था। जब घर पर पहुंचने पर दोनों पति-पत्नी बेहोश पड़े थे और तीनों बच्चे उनके पास बैठे थे। इसके बाद दोनों को 108 एंबुलैंस की मदद से जेएलएन अस्पताल में इला के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया मामले की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी गई। फिलहाल मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई।

15 साल से अलग रह रहा था बेटा:

राकेश कुडिया की मां विमला देवी ने बताया कि पुलिस ने पति भंवरलाल को 12 बजे के करीब बेटे और बहू के जहर खाने की सूचना दी थी। इसके बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया। मां ने बताया कि बेटा और बहू पिछले 15 साल से अलग रह रहे हैं। दोनों को अलग से घर बनवा कर दिया था, लेकिन दोनों ने बाद में वह घर बेच दिया। बेचने के बाद उन्होंने कल्याणीपुरा क्षेत्र में अलग से एक घर बनवाया था। घर बनाने के लिए उन्होंने फाइनेंस कंपनी से 12 लाख का लोन लिया था।

बड़ी बेटी की सूझबूझ से बची बच्चों की जान:

राकेश के छोटे भाई किशन प्रसाद ने बताया कि भैया-भाभी ने बच्चों को भी दूध में जहर मिला कर पिलाने की कोशिश की थी, लेकिन बड़ी बेटी अनोखी ने समझदारी दिखाते हुए स्वयं का और छोटे भाइयों को जहर मिला दूध का गिलास फेंक दिया था। लेकिन तब तक भैया-भाभी दूध पी चुके थे। बड़ी बेटी की सूझबूझ से उसके छोटे भाइयों की भी जान बच गई।
लोन चुकाने के लिए फाइनेंस कंपनी वलो दे रहे थे धमकी

छोटे भाई किशन ने बताया कि भाई ने घर बनाने के लिए फाइनेंस कंपनी से 12 लाख रुपए का लोन लिया था। लोन चुकाने के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही थी। लोन क्लियर नहीं करने पर नोटिस देने और मकान सीज करने की धमकियों से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया। छोटे भाई ने कहा कि इस मामले में हम पुलिस से शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करेंगे। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन दोनों बेहोश हैं।