मरीज की सांस की नली से निकाली ढाई सेंटीमीटर की सुपारी-Two and a half centimeter betel nut taken out from patient’s windpipe

मरीज की सांस की नली से निकाली ढाई सेंटीमीटर की सुपारी

मरीज की सांस की नली से निकाली ढाई सेंटीमीटर की सुपारी

अजमेर- सोमवार को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के श्वसन रोग विभाग में रियाबड़ी नागौर निवासी 52 वर्षीय मरीज राजेंद्र कुमार के सांस की नली से ढाई सेंटीमीटर की सुपारी दूरबीन जांच द्वारा निकाली गई।

विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. दीक्षित ने बताया कि मरीज पिछले तीन महीने से खांसीसीने में दर्द और सांस की परेशानी से जूझ रहा था। मरीज ने कहीं जगह डॉक्टरों को दिखाया लेकिन आराम नहीं आया और परेशानी बढ़ती गई। अंततः मरीज जेएलएन अस्पताल के श्वास रोग विभाग में पहुंचा। वहां डॉक्टर ने ब्रोंकोस्कोपी की जांच कीजिससे पता चला कि मरीज के सांस की नली में सुपारी फंसी हुई है। डॉक्टरों की टीम ने ब्रोंकोस्कोप की मदद से फंसी हुई सुपारी को बाहर निकालाजिससे मरीज को राहत मिली।

Two and a half centimeter betel nut taken out from patient’s windpipe

 डॉक्टर्स की टीम में सीनियर प्रोफेसर डॉ. नीरज गुप्ताएसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीयूष अरोड़ारेजिडेंट डॉ. हनुमान शर्माडॉ. सिद्धार्थडॉ मनुदेव तथा नर्सिंग स्टाफ मानवेंद्र सिंह और अभय कुमार शामिल थे। डॉ. पीयूष अरोड़ा ने बताया कि मरीज अब स्वस्थ है तथा कुछ दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेगा। मरीज के परिजनों ने समस्त चिकित्सकों का धन्यवाद दिया।