अजमेर – हाथीभाटा अजमेर स्थित टाटा ग्रुप मे टी पी ए डी एल के तहत टाटा वाॅलेन्ट्री वीक मुहिम के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन सीईओ मनोज साल्वी की अगुवाई में शुरू किया गया। रक्तदान शिविर में इस बार करीब 150 युनिट का लक्ष्य रखा गया है। आयोजको ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर रक्तदान करें।