राजस्थान के स्थापना दिवस पर शनिवार को सजेगी सांस्कृतिक संध्या-Foundation Day Of Rajasthan

Foundation Day Of Rajasthan

राजस्थान के स्थापना दिवस पर शनिवार को सजेगी सांस्कृतिक संध्या

अजमेर- विरासत और संस्कृति के पर्व Foundation Day Of Rajasthan पर शनिवार 30 मार्च को सायं 7 बजे सूचना केन्द्रअजमेर के मुक्ताकाशी रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासनअजमेर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी अंचलों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कैलाश सोलंकी के नगाड़ा वादन के साथ होगा।

श्री राजेश भाट द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी क्रम में श्री गोपाल बंजारा एव दल द्वारा नाटक के माध्यम से मतदान जागरूकता संदेश दिया जाएगा तथा मतदान पर आधारित राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री सुरंगानंद देवड़ा के दल द्वारा राजस्थानी गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

Foundation Day Of Rajasthan

कार्यक्रम में श्री राम शर्मा एवं दल द्वारा ब्रज की फूलों की होली एवं मयूर नृत्य भी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसके अतिरिक्त श्री संजय सेठी द्वारा मांडना एवं रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त अजमेरवासी आमंत्रित हैं।