धर्मेन्द्र सिंह रावत ने बीजेपी के समर्थन में लिया नामांकन वापस-Dharmendra Singh Rawat
अजमेर – (Dharmendra Singh Rawat)लोकसभा चुनाव 2024, चुनाव में नाम वापसी के दिन आज करीब तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। वही लोकसभा अजमेर से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले धर्मेन्द्र सिंह रावत ने आज अपना नामांकन पत्र यह कहते हुए वापस लिया कि उसने राजसमंद व अजमेर लोकसभा से नामांकन पत्र भरे थे,
लेकिन अजमेर लोकसभा में उनका चुनाव मैनेजमेंट सही नहीं होने व अन्य कारणों के चलते अजमेर लोकसभा से अपना नाम वापस लिया है। लेकिन राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं है कि जब रावत ने अपना नामांकन वापस लेने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ अजमेर भाजपा के लोकसभा चुनाव युवा मोर्चा संयोजक व शहर जिला मंत्री एवं निवर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी के कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालय का मैनेजमेंट देखने वाले एक पदाधिकारी नजर आए,
Dharmendra Singh Rawat withdrew his nomination in support of BJP
जिसके कारण यह कयास लगाए जा रहे है कि धर्मेन्द्र सिंह रावत ने बीजेपी के समर्थन में अपना नाम वापस लिया हो। हम इसकी पुष्टि नहीं करते क्यों कि यह पाॅलीक्टिस है, इसमें सब कुछ जायज!