राजगढ़ धाम पर हुई घट-स्थापना चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव हुआ प्रारम्भ-Ghat Established at Rajgarh Dham
अजमेर- (Ghat Established at Rajgarh Dham)राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर प्रातः मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने माँ काली व बाबा भैरवनाथ की पूजा अर्चना कर सभी देवी-देवताओं की साक्षी में पूरे विधि विधान से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घटस्थापना की। यह अखण्ड ज्योति एकम् से प्रारम्भ होकर नवमीं तक चलेगी जिसका समापन दशमीं को होगा।
देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु पूरे नवरात्राओं के दस दिन भैरव धाम पर आकर बाबा भैरव, माँ काली व अखण्ड ज्योति के विशेष दर्शन करते हैं। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 तक राजगढ़ धाम पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत 14 अप्रैल को बाबा भैरव का विशाल छठ मेला पूरे धूमधाम से भरेगा। मेले को लेकर मन्दिर कमेटी व भैरव भक्त मण्डल की और से तैयारियाँ जोरों पर है।
Ghat Established at Rajgarh Dham Chaitra Navratri fair festival started
नवरात्रा प्रारम्भ होते ही भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर प्रसादीयो का दौर प्रारम्भ हो चुका है व बाबा भैरव व माँ कालिका के झण्ड़े चढाये जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस जाप्ता लगाया गया है, चिकित्सा विभाग की और से भी अस्थाई डिस्पेन्सरी नवरात्रा के 9 दिनों तक चिकित्सा टीम मय आवश्यक दवाओं व एम्बूलेन्स की भी तैनात की गई है।
घटस्थापना के समय व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, रमेश सेन, अविनाश, राहुल, मुकेश, मिलन, भव्य, बुलबुल, मिताली, वंशिका, तारा चन्द, कपिल, कमल शर्मा, यश, प्रकाश रांका, देवानन्द, कन्हैयालाल, कैलाशचंद सेन, टी.एस. राणावत, आर के गोयल, कमल सुनारीवाल, संजय चौहान, पदमचन्द , सुरेश, मनोज मेहरा, अमिताभ, पंकज सेन, दीपक बसीटा, आदि मौजूद रहे।