लोकसभा चुनाव-2024 बैनर युक्त अक्षय पात्र योजना की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया-Akshaya Patra Yojana
अजमेर- लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अक्षय पात्र योजना(Akshaya Patra Yojana) की गाड़ियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता बैनर युक्त अक्षय पात्र की गाड़ियों को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भारती दीक्षित एवं सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र-अजमेर उत्तर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद श्री अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक व अक्षय पात्र के प्रभारी सचिव श्री शिव सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Akshaya Patra Yojana vehicles with Lok Sabha Elections-2024 banner flagged off | अक्षय पात्र योजना
इसी दौरान मतदाता जागरूकता के लिए क्यूआर कोड युक्त टी-शर्ट का विमोचन किया गया। क्यूआर कोड को स्कैन कर वोटर हेल्पलाइन एप एवं सक्षम एप, केवाईसी एप व सी विजिल एप डाउनलोड कर समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में सेल्फी पांईट, वोट वृक्ष एवं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीमती अपूर्वा, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी सुश्री शिवाक्षी खांडल, श्रीमती मोनिका जाखड़, श्री राकेश कटारा, श्रीमती दर्शना शर्मा व अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
स्वीप प्रभारी, अजमेर उत्तर विधानसभा श्रीमती मीना शर्मा द्वारा बताया गया कि अक्षय पात्र के लगभग 10 वाहन पूरे शहर में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर जिला आईकन लोकसभा चुनाव 2024 श्री रवि बंजारा, शिवचरण, दीपक कुमार, भवानी सिंह, सुरेश कुमार, ओम प्रकाश फुलवारी, शिवराज मेघवंशी, रामलाल कुमावत, भावना शर्मा, अंजू वर्मा, शिल्पा रॉबर्ट, मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।