बंगाली नववर्ष पोईला बैशाख मनाया गया-Bengali New Year Poila Baishakh

Bengali New Year Poila Baishakh

बंगाली नववर्ष पोईला बैशाख मनाया गया

अजमेर, 15 अप्रैल। बंगाली नव वर्ष पोईला बैशाख(Bengali New Year Poila Baishakh) का कचहरी रोड स्थित बंगाली हिंदू धर्मशाला में समाज के बंधुओ द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया। नव वर्ष के उपलक्ष में सभी समाज बंधुओ ने एक दूसरे को बधाइयां दी आने वाला साल सभी के लिए उत्तम हो इसके लिए कामना की गई। कोलकाता से पधारे हुए पंडित जी ने समस्त जनकल्याण के लिए पूजा पाठ अर्चना इत्यादि की। कार्यक्रम में बंगाली लोक नृत्य एवं बंगाली गीत गाकर नव वर्ष का अभिनंदन किया गया।

Bengali New Year Poila Baishakh was celebrated|बंगाली नववर्ष पोईला बैशाख

भारत विभिन्नता में एकता के लिए जाना जाता है। जहां कुछ दिन पहले हम सभी ने चैत्र नवरात्रि मनाने शुरू किए है। जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार साल की शुरुआत होती है। इसी प्रकार बंगाली समुदाय के लिए साल की शुरुआत पोईला वैशाख से की जाती है। ऎसी मान्यता है कि पोइला वैशाख एक बेहतर कल का वादा करता है और अपने साथ समृद्धि, आनंद अच्छे स्वास्थ्य और धन की आशा भी करता है। पोईला वैशाख बंगाली समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है।

इस अवसर पर धर्मशाला के अध्यक्ष श्री देवाशीष विश्वास, श्री राजू सिकदर, श्री माधव चटर्जी सहित बंगाली समाज के समस्त नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन श्री देवाशीष कुंडू,श्रीमती पूजा चटर्जी एवं श्रीमती ज्योति बसु द्वारा किया गया।