लोकसभा आम चुनाव-2024, ’मीठी मनुहार’ वागडी रैप सॉग का हुआ विमोचन-Meethi Manuhar Wagdi Rap Song
बांसवाड़ा- जिला प्रशासन बांसवाडा एवं स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरुकता की मीठी मनुहार वागडी रैप सॉग विडियों(Meethi Manuhar Wagdi Rap Song) का सोमवार को संभागीय आयुक्त ड़ॉ श्री नीरज के पवन व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्री इन्द्रजीत यादव ने बटन दबाकर विमोचन किया।
Meethi Manuhar Wagdi Rap Song
संभागीय आयुक्त की पहल पर मतदाता जागरुकता को लेकर स्थानीय कलाकारों एवं बम्बई के सिंगर कपिल सुथार द्वारा फिल्मांकन और एडिटिंग एंव भरत कंसारा के निर्देशन में तैयार किये गये इस वागडी रैप सॉग के माध्यम से आमजन को मतदान करने की अपील की है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के नवाचार से जिले में अधिक मतदान कराने में सहयोग मिलेगा।
विमोचन के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री वीसी गर्ग, सहायक प्रभारी प्रितेश अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
मतदाता जागरुकता को लेकर किये गये नवाचार व वागडी में बनाये गये रैप सॉग (Meethi Manuhar Wagdi Rap Song)विडियों पर निर्वाचन आयोग राजस्थान नेे भी सराहना की है।
इस मौके पर लोक सभा व बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण विडियों का भी बटन दबाकर विमोचन किया।
संभागीय आयुक्त ने जिला निर्वाचन द्वारा किये जा रहें कार्य की प्रंशसा की ओर कहा कि इस प्रकार के विडियों से विधानसभा बागीदौरा के उपचुनाव एवं लोक सभा आम चुनाव के एक साथ चुनाव प्रक्रिया कार्य आसानी से किया जा सकेगा।
मधुर संगीत से मतदाता हो रहे प्रेरित
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता में मतदान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतन्त्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान जरूरी करने का संदेश प्रवाहित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय वागडी बोली में कलाकारों द्वारा मधुर कंठ, ध्वनि, लय में तैयार किए गए संगीत का विमोचन संभागीय आयुक्त द्वारा किया गया। संगीत में मीठी वाणी में ’’26 तारीखे वोट है नाक्वो भाई, वोट नाक्वो है आपडो अधिकार’’ की कर्ण प्रिय पंक्तियों के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य अभियान रूप में किया जा रहा है।