लायर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में श्री राम के जन्म पर रामोउत्सव का आयोजन किया – Lawyers Association
अजय कुमार जैन जवाली जवाली।आज राजस्थान हाई कोर्ट लायर्स एसोसिएशन(Lawyers Association) के तत्वधान में प्रभु श्री राम के जन्म के पावन अवसर पर रामोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मुकेश राजपुरोहित डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा की प्रभु श्रीराम को शब्दो में व्यक्त कर पाना संभव नहीं है,
इन्होंने कहा की वास्तविक राम उत्सव मनाने के लिए हम सब को राम नवमी के सुअवसर पर अपने अपने घर पर पांच दीपक जलाने चाहिए।
Ram Utsav organized on the birth of Shri Ram under the aegis of Lawyers Association
कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति श्री राजेश पंवार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान सरकार ने कहा की हमें राम को उनके चरित्र को अपने दैनिक जीवन में अंगीकृत करना होगा, उन्होंने कहा हम सौभाग्यशाली है की हमने प्रभु श्रीराम को टेंट से भव्य मंदिर में विराजित होते हुए देखा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान हाई कोर्ट लायर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष एडवोकेट पिंटू पारीक ने की, पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा की हमें अपने अंदर से अंहकार, मोह लोभ रूपी रावण को खत्म करना होगा और अपने अंदर राम के उच्च आदर्श और उत्तम चरित्र को आत्मसात करना होगा। आगे उन्होंने कहा की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम लला को भव्य मंदिर में विराजित होते देख हर आंख नम हो गई जो इस बात का प्रमाण थी की हमारे अंदर राम आज भी जीवित है।
कार्यक्रम के अंत में श्री मोती सिंह जी राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कल आयोजित होने वाले रामनवमी शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन अधिवक्ता दीपिका सोनी ने किया ,अथितियो ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में नवनियुक्त अतिरिक्त महाअधिवक्ताओ श्री बंसी लाल भाटी, डॉ प्रवीण खंडेलवाल,महावीर बिश्नोई,मनीष पटेल का स्वागत भी किया गया।
कार्यक्रम में लायर्स एसोसिएशन के महासचिव मनीष टाक ,संयुक्त सचिव ऋषि सोनी,कोषाध्यक्ष शुभम मोदी,पुस्तकालय सचिव चिराग खत्री, एवम कार्यकारिणी सदस्य महिपाल विश्नोई,खेतसिंह राजपुरोहित ,खुशबू व्यास,राहुल व्यास,गोपाल सांदू एवं लायर्स एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्तागण सर्व श्री राकेश अरोड़ा ,देवेन्द्र सिंह थिंद,श्याम पालीवाल,नवनीत विर्क,महावीर पारीक, जे पी भारद्वाज,वी आर चौधरी व अन्य अधिवक्तागण व
डॉ राजकुमार ,पुरुषोत्तम बंसल,और विजयसिंह परिहार जिला महामंत्री रामनवमी महोत्सव समिति भी उपस्थित रहे।