लोकसभा आम चुनाव-2024 स्वीप रैली का अयोजन | Organization of Lok Sabha General Election-2024 Sweep Rally

Sweep Rally

लोकसभा आम चुनाव-2024 स्वीप रैली का अयोजन

अजमेर- लोक सभा आम चुनाव 2024( Sweep Rally) के लिए स्वीप गतिविधि के अन्र्तगत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मनाए जा रहे सतरंगी सप्ताह में शनिवार को एक रैली का आयोजन किया गया। शनिवार की सतरंगी थीम का रंग हरा था। इस रैली को बधिर विद्यालय से नई चौपाटी तक आयोजित किया गया।

चौपाटी पंहुच के यह रैली एक सभा में सम्पन्न की गई। जिसमें चुनाव आयोग के अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए मुख्य वक्ताओं ने अपने अपने तरीकों से अपील कीकिसी ने आशुतोष राणा की कविता के माध्यम से आव्हान किया तो किसी ने भाषण के माध्यम से। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया।

Organization of Lok Sabha General Election-2024 Sweep Rally

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास ने बताया कि  अजमेर की स्वयं सेवी संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर इस रैली में हिस्सा लिया। बधिर विद्यालयअपना थियेटर संस्थानन्यू आदर्श शिक्षा समितिराजस्थान पर्यावरण विकास एवं शोध संस्थानजन जागृति संस्थानपेंशनर समाजराजस्थान महिला कल्याण मण्डलमीनू मनोविकास केन्द्रसीफारअपना घर संस्थानदीनदुखी सेवा संस्थान आदि संस्थाओं के कार्यकर्त्ता और विद्याथी अपने हाथों में तख्तीयांबैनरकटआउट और जन जागरुकता रथ के माध्यम से राहगीरों और रहवासीयों को आगामी 26 अप्रेल को अधिक से अधिक वोट करनें के लिए अपील की। रैली में विभिन्न वाहनों पर तख्तीयों और जन जागरुकता रथ पर चल रहे चुनाव प्रेरक गीतों के माध्यम से सुबह को संगीतमय बनाया गया।

उन्होंने बताया कि रैली में बुजुर्गमहिलापुरुषयुवा विद्यार्थीदिव्यांगजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने सेल्फी स्टैण्ड पर अपनी खूब सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी की जिससे कि अधिक से अधिक लोग वोट करने के लिए प्रेरित हों।

रैली समापन सभा को पेंशनर समाज के कश्मीर सिंहदिव्यांग यूथ आइकन रवि बंजाराने संबोधित किया। सभा में सभी उपस्थित जन को चुनाव में अपना मत देने की शपथ दिलवाई गई। रैली का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागीयों के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर योबी जॉर्जअंशुल श्रीवास्तवप्रकाश चन्द्र शर्मामंजु शर्माप्रेम कुमारी. भगवान शर्मारेखावर्षादिनेश कुमाररामनारायणभानूप्रतापमीनाराजेन्द्र सिंहजुम्मा खानआनन्द फेडरिक्सदीपकतरुण प्रजापतिसुधीर सतरावलाविनोद कुमारकमल. ईश्वरपारसशब्बीर खान आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कल सतरंगी सप्ता की अगली कड़ी में सुबह टीटी कॉलेज में चुनाव पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।