Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानफालना में महावीर जन्म कल्याणक दिवस शिविर आयोजित - Mahavir Birth Welfare...

फालना में महावीर जन्म कल्याणक दिवस शिविर आयोजित – Mahavir Birth Welfare Day Camp

जवाली पाली–  (Mahavir Birth Welfare Day Camp)सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई फालना एवम महावीर इंटरनेशनल के सयुक्त तत्वाधान में एस पी यू स्कूल फालना में आयोजित हुआ। आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की महावीर जन्म कल्याणक दिवस निमित आयोजित शिविर की शुरुआत महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज, अरुण चौधरी, रामकिशोर गोयल, फालना , न पा अध्यक्ष ललिता कुमारी , वि ही प जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत ने वैष्णोदेवी माता एवम महावीर स्वामी भगवान की प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर किया।

Mahavir Birth Welfare Day Camp organized in Falna

मतदान करने की दिलाई शपथ, 52 लोगों ने किया रक्तदान

कार्यक्रम में लोकमत परिष्कार निमित नरेन्द्र परमार ने उपस्थित सदस्य बंधुओ को लोकतंत्र उत्सव 26 अप्रैल को राष्ट्र हित मतदान करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।रक्तदान शिविर में 3 महिलाओं सहित 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में शैलेश बोहरा, वना राम जनवा, संदीप गोलेचा,गिरीश अग्रवाल, रतनपुरी, साहिल जैन, अंकित राठौड़ , अमित देवगन महिपाल परमार, गर्व अग्रवाल, जैनम सोलंकी, दिलीप जानी, खीमसिंह, विनोद शर्मा, विशाल डांगी, शैतान पूरी, अमित मेहता एवम माता दी सदस्य बंधुओ का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में भगवान महावीर हॉस्पिटल ब्लड बैंक की सेवा रही

RELATED ARTICLES

Most Popular