लोकत्रंत का महापर्व महिलाएं व बालिकाएं नृत्य करते बोली वोट देणौ है बाईसा – Vote Denau Hai Baisa
पाली- (Vote Denau Hai Baisa)लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोमवार को रेनबो पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में वोट बाईसा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जिले भर से आई महिलाओ एवं बालिकाओ ने मतदान से संबधित गानो पर नृत्य कर महिलाओ को मतदान करने का संदेष दिया।
Vote Denau Hai Baisa
मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि इस मोके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा मतदान से संबंधित गीतों पर नृत्य कर सभी को मतदान के प्रति सजग रहने का संकल्प दिलाने के साथ ही हस्ताक्षर अभियान एवं मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम को तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, नायब तहसीलदार रमेशचन्द्र ननोमा, वोट बाईसा ब्रांड एम्बेसेडर सुश्री तनुश्री ने भी संबोधित किया।
खम्मा घणी ओ राणी सा पर थिरके कदम
एईआरओ विश्नोई ने बताया कि वोट बाईसा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मोहनी ने आयो रे शुभ दिन आयों रे, संरोज कंवर ने मे ना पहनु थारी चुनरी, अनिता शर्मा ने वोट देवने चालो सा,एवं वोट आपरा रो राज करेला, रेखा श्रीमाली ने खम्मा घणी ओ राणी सा, कैण्डी एंड टीम ने मै भारत हू भारत है मुझमे, भूमिका ने रंगीलो राजस्थान नामक गीतो पर नृत्य कर सभी का मन मोहते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया।
भामाशाह एवं सहयोगियो का किया सम्मान
कार्यक्रम मे श्री गणेशराम कुमावत बालाजी प्राइम बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स, उदय चौधरी नाकोड़ा फूड विला पाली, रामचंन्द्र जी जांगिड एवं समस्त कार्यकारिणी जांगिड समाज पाली, योगेन्द्र आर्य एवं राजेन्द्र आर्य रैनबो पब्लिक उमावि, मगराज जैन डायरेक्टर बीसीएम प्रोपर्टी पाली ,श्रीमती अर्पिता अग्रवाल समाजसेविका पाली ,सुश्री तनुश्री कंवर वोट बाईसा ब्रांड एम्बेसेडर वोट बाईसा,कुलदीप पंवार एवं समस्त कार्यकारिणी महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली। वर्धमान भंडारी रोटरी क्लब एवं समस्त कार्यकारिणी, पन्नालाल चौहान आदि का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
वोट बाईसा सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ जिसमे सभी ने लोकतंत्र के महापर्व मे भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया इस मोके पर महिला सुरक्षा सहयोगी समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी विक्रम सिंह परिहार प्रकाश जोशी, अजयपाल सिह अनिल नामा प्रभारी स्वीप, हेमंत कुमावत, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,आईदान जांगिड,कैलाश चन्द्र परिहार, लोकेश कुमार पंवार, प्रदीप वर्मा,मुकेश अरोड़ा,डूंगाराम फरेशा राजेश्वर पुनड़, मूलाराम हापुनिया,महिला सुरक्षा सहयोगी समिति टीम से श्रीमती अचला षर्मा, हर्षा पंवार एवं विनिता गर्ग आदि का सम्मान,