सरगरा समाज के लिए प्रस्तावित छात्रावास के लिए आगे आए भामाषाह

पाली के नाडोल से उम्मैद जोया की रिपोर्ट

पाली । पाली जिला मुख्यालय पर स्थित सरगरा समाज के प्रस्तावित छात्रावास के लिए कई भामाशाहों ने राशि भेंट कर समाज के सहयोग में अनुठी पहल की है।

सरगरा समाज शिक्षा समिति अध्यक्ष कमलेश चैहान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन सरगरा समाज के छात्रावास के लिए जीवी बाई एवं इनके पुत्र पप्पुराम, बंशीलाल, मांगीलाल, भंवरलाल, नारायण लाल सुपुत्र वालाराम दहिया निवासी डायलाना कलां ने एक लाख 51 हजार रुपये की राशि एवं श्री ओम प्रकाश जी अर्जुन जी पुत्र श्री पुका राम जी सेपटावास सोमेसर ने छात्रावास निर्माण के लिए एक लाख एक हजार रूपये की राशि एवं हरिराम मारू पुत्र सकाराम निवासी रायपुरिया ने छात्रावास निर्माण के लिए 51 हजार रूपये की सहयोग राशि सरगरा समाज शिक्षा समिति को प्रदान की है।

इस मौके पर संरक्षक नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर उपाध्यक्ष भगवान बोमादरा कोषाध्यक्ष मनोहर बालवंशी और समिति सदस्य डॉ. राजेश राठौड़, सुरेश निपल, महेंद्र भाटी कराडी एवं मांगीलाल सोलंकी मौजूद रहे।