भामाशाहों व कार्मिकों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में स्थित पेंशनर समाज भवन में लोकसभा आम चुनाव में सहयोग करने वाले भामाशाहों, सहयोगियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नाडोल पाली से उम्मेद जोया की रिपोर्ट

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी पाली अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिससे की मतदान प्रतिशत बढ़े। इसी के तहत विभिन्न समाजों की और से बैनर एवं स्टीगर का प्रकाशन करवाकर आम जन को शतप्रतिशत मतदान दिलाने के लिए संकल्प दिलाया गया था। ऐसे में निर्वाचन जैसे इस राष्ट्रहित के कार्य में सहयोग करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया।

इनका हुआ सम्मान- कार्यक्रम में महाराजा उम्मेद मिल के वरिष्ठ प्रबंधक सतीशचन्द्र वर्मा, रामचन्द्र जांगिड़ अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी जांगिड़ समाज, मुस्तकिम कोहिनूर, पाली जिला पेंटर मजदूर यूनियन के जयंतिलाल जोशी, रावणा राजपूत समाज पाली के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्रसिंह परिहार, केसरसिंह मांगलिया, लालसिंह, पाली जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रबंधक, पाली प्रेस क्लब अध्यक्ष शेखर राठौड़, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जगदीश माली, अध्यक्ष भृगुवंशीय जोशी समाज, पेंशनर समाज अध्यक्ष हस्तीमल अरौडा, मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार, सहायक प्रभारी प्रकाश जोशी एवं अजयपालसिंह, समाजसेविका सपना सोलंकी, कैलाशचन्द्र परिहार आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।