पार्वती ऑयल मिल पर 18000 लीटर खाद्य तेल सीज !!
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल राजस्थान श्री इकबाल खान के निर्देश पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आज अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा श्री पंकज ओझा के नेतृत्व में आयुक्तालय और अजमेर की खाद्य सुरक्षा टीम ने पर्वतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पार्वती ऑयल मिल पर कार्यवाही की।
अतिरिक्त आयुक्त श्री पंकज ओझा ने बताया कि भगवानदास हरयानी द्वारा संचालित इस तेल मिल की लंबे समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। यहां से अनेक प्रकार के ब्रांडों में मूंगफली,सोयाबीन और स रसों तेल की पैकिंग कर सुप्लाई की जा रही थी। पोस्टमैन से मिलते जुलते न्यू पोस्टमैन गोल्ड नाम से मूंगफली तेल पैक इसके अलावा श्री पार्वती स्वास्तिक,नेचर प्राइड, फोर फिट,पार्वती प्लस,रियल फ्रेश आदि नाम से पैकिंग की जा रही थी।
मौके विभिन्न ब्रांड के मूंगफली और सरसों तेल के आठ नमूने लेकर विभिन्न ब्रांड का लगभग 18 हजार लीटर संदिग्ध मूंगफली और सरसों का तेल सीज किया गया। जिसमें मूंगफली तेल न्यू पोस्टमैन गोल्ड 5400 लीटर,पार्वती स्वास्तिक 2700 लीटर,पोस्पलसमैन 1580 लीटर,पार्वती प्लस 7500 लीटर सरसों तेल रियल फ्रेश 255 लीटर सीज किया गया।
अभिहित अधिकारी एवम् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा ने बताया कि इस फर्म के पड़ाव स्थित ब्रांच पर भी टीम पहुंची जहां से रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड पामोलिन तेल के नमूने लिए गए।
टीम में आयक्तालय की टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा,लोकेश शर्मा,अमित शर्मा एवं अजमेर टीम के सुशील चोटवानी, अजय मोयल एवं केसरीनंदन शर्मा शामिल रहे।