प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर, दिनांक 13 जून 2024 !!

गौरतलब है कि दिनांक 12 जून 2024 की रात समय लगभग 00:15 बजे परबतपुरा (डी – 4) की एनसीसी टीम ZSO श्री पुलकित कोठारी, लाईन मैन श्री सुरेश सिंह और हेल्पर श्री कान सिंह कंटक्टर ब्रोकन की समस्या के निस्तारण के लिए विज्ञान नगर एरिया गली नंबर – 4 में पहुंची तथा वहा कंटक्टर ब्रोकन की समस्या का निस्तारण करने ही वाले थे की वहां श्री नितेश झा उसके 6 – 7 साथीयो के साथ आया और उन्होंने मिलकर एनसीसी टीम के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें लाठी डंडों से डराकर और धमकाकर बिना किसी सेफ्टी उपकरण के ब्रोकन वायर की समस्या का निस्तारण करने के लिए दबाव डाला तथा ये बात नही मानने पर उन तीनों को एबी केबल से पोल पर बांध दिया तथा कई देर गाली गलौज करने के बाद बड़ी मुस्किल से और अनुनय विनय करने के बाद वहा उपस्थित एक व्यक्ति ने रात्रि में तैनात टाटा पॉवर QRT टीम का नंबर लेकर संपर्क किया तत्पश्चात QRT टीम ने वहा पहुंच कर दूसरी एनसीसी टीम को बुलाकर उनकी ब्रोकन वायर की समस्या का निस्तारण किया एवम आदर्श नगर पुलिस थाने की मदद से उन लोगों को वहां से छुड़वाया गया I इसके बाद उक्त टीम ने इस घटना में लिप्त श्री नितेश झा और उसके 7 – 8 साथियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई हेतु आदर्श नगर पुलिस स्टेशन में जाकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाई है I

इस संदर्भ में टाटा पावर अजमेर प्रबंधन की समस्त मीडिया के साथियों के माध्यम से सभी अजमेर के उपभोक्ताओं से, गणमान्य जनप्रतिनिधियो से यह अपील है कि 24 * 7 विद्युत आपूर्ति संबंधित सभी सेवाओं को प्राथमिकता से पूरा करने वाली टाटा पावर अजमेर की सभी ऑपरेशनल टीमों को इस प्रकार गाली – गलौज करने वालो, उन्हें डरा धमका कर अनसेफ कार्य करने के लिए दबाव डालने वालों एवं उनके विधिवत कार्य में बाधा उत्पन्न करने का कार्य करने वाले ऐसे असमाजिक तत्वों को इस प्रकार के विधि विरुद्ध कार्य करने से रोके और टीपीएडीएल टीमों को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में हमेशा की तरह आवश्यक और उचित सहयोग प्रदान करे ताकि टीपीएडीएल अजमेर की ऑपरेशंस टीम आप सभी अजमेर शहर वासियों के लिए 24X7 निर्बाध रूप बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू करने हेतु उत्साहपूर्वक कार्य कर सके, धन्यवाद I