Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeअजमेरअब मोहम्मद जाफर को मिलेगी पेंशन

अब मोहम्मद जाफर को मिलेगी पेंशन

मोहम्मद जाफर पुत्रा जावेद अख्तर निवासी अन्दरकोट अजमेर की उम्र 8 वर्ष है। वह मानसिक विकलांगता से पीडित है। इनके द्वारा पेंशन आवेदन के लिए प्रयास किए परन्तु विकलांगता से ग्रसित होने के कारण एवं आधार एवं जनआधार अपडेट नहीं होने की वजह से पेंशन आवदेन में समस्या थी। परिवार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्पर्क किये जाने पर संयुक्त निदेशक  अनिल व्यास द्वारा कार्यालय परिसर में संचालित सहाय एकल खिडकी के कर्मचारी  दीपक वर्मा के माध्यम से इनके जनआधार को अपडेट करवाया गया। साथ ही आधार में आ रही तकनीकी समस्या का सामाधार कर मंगलवार को कार्यालय से आवदेन कर वैरिफिकेशन करवाया गया। जल्दी पेंशन की नियमानुसार स्वीकृति एवं भुगतान किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular