भारतीय रेलवे में आपदाओं, दुर्घटनाओं से निपटने के मदेनजर स्टाफ को दक्ष करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल अजमेर ने की मॉक ड्रिल की कार्रवाई।
दीपक कुमार आजाद मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अजमेर के निर्देशन में
निरीक्षक राजेंद्र चौधरी अजमेर पोस्ट मय स्टाफ व निरीक्षक प्रमिला मीणा कैरिज वर्कशॉप मय स्टाफ के रेलवे स्टेशन अजमेर पर एक साथ रेलवे में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं व आपदाओं के मध्य नजर मॉक ड्रिल की कार्यवाही की गई।
सभी स्टाफ को स्टैंडिंग ऑर्डर 34 के संबंध में आपदा के दौरान आरपीएफ द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया।
आपदा, दुर्घटना के समय इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के बारे में जानकारी देकर प्रैक्टिस करवाई गई।
आपातकाल में सूचना मिलने पर तुरंत हाजिर होने के लिए बताया गया।
आपात के समय जान माल की कम से कम हानि हो इसके संबंध में तत्पर कार्रवाई हेतु प्रेरित किया।