अजमेर के 27 गांवों में पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

भांवता व गनाहेडा पम्प हाउस से जुड़े हुए 27 ग्रामों में 5 से 7 दिन पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

 

  अजमेर, 7 अगस्त

अजमेर जिले के पीसांगन क्षेत्र में सोमवार को 12 घण्टे में लगभग 7 इंच बरसात हुई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री सतीश कुमार जैन ने बताया कि अतिवृष्टि से ग्राम नुरियावास के पास सागरमती नदी के सहारे जेठाना पम्प हाउस से आ रही 300 एमएम व्यास की राईजिंग मैन पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। नदी में अतिरिक्त बहाव के कारण 3 पाइप मय पीलर्स के बह गए । नदी में अभी भी भारी जलप्रवाह होने के कारण मरम्मत का कार्य करना संभव नहीं है। इस पाइपलाइन को मरम्मत कर पुनः चालू करने में 5 से 7 दिवस का समय लगने की संभावना है। इस कारण से भांवता एवं गनाहेडा पम्प हाउस से जुडे हुए 27 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।