डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ली अजमेर में बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश 

जमेर, 12 अगस्त

 उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के द्वारा सोमवार को अजमेर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। प्रभारी सचिव नवीन जैन ने इनकी प्रगति से अवगत कराया।

               उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा बजट में प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। इन घोषणाओं की समय पर क्रियान्विति के लिए सरकार कटिबद्ध है। सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं की स्थापना के लिए टीबी अस्पताल को महिला चिकित्सालय परिसर में स्थानान्तरित करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। भदूण, जाखोलाई, उजोली से नागौर सीमा तक के मिसिंग लिंक के कार्य को तत्काल करें। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के सामने की अतिक्रमण मुक्त भूमि को चिन्हित करें। 

               प्रभारी मंत्री ने कहा कि ब्रह्मा मंदिर कॉरीडोर की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएं। इसकी योजना बनाने के लिए सभी को साथ लें। यहां मूल संरचना को यथावत रखते हुए विकास कार्य करावें। साफ-सफाई के साथ-साथ सुविधाओं में वृद्धि करें। पुष्कर मेले की पुरानी धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहचान पुनः कायम करने के लिए सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

               उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान जल भराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था रहे। ड्रेनेज और एस्केप चैनल की लगातार सफाई करें। बचाव दलों को हमेशा अर्ल्ट मोड पर रखा जाना चाहिए। बहकर इक्टठा हुए कचरे को भी साफ करते रहें। पानी उतरने के पश्चात जल के संक्रमण से होने वाली बीमारियों के होने का अंदेशा रहता है। इसके उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं एवं अन्य सामग्री की अग्रिम व्यवस्था रखें। बारिश में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व सावधानी रखें। 

               उन्होंने कहा कि जिले में बनने वाली सड़कों के साथ नाली का भी प्रावधान होना चाहिए। सड़क बनाने से पूर्व समस्त क्षेत्रा को अतिक्रमण मुक्त करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सलाह के अनुसार कार्य किया जाए। जिले में स्थापित समस्त खेल मैदानों का उपयोग होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो की प्रतिभाएं छुपी है। उनको आगे लाने के लिए पर्याप्त उपकरण तथा प्रशिक्षण होना चाहिए। इसके लिए डीएफएमटी एवं एसएफसी जैसे फण्डों का उपयोग करें। 

               केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि जिले की गारण्टी पीरियड में आने वाली सड़कों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार से करवाने के लिए पाबंद करें। सरकार किसानों और पशुपालकों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसका उपखण्ड अधिकारी तथा विकास अधिकारी स्तर से औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। तिलोनिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़वेज बसों की सेवाएं मिलनी चाहिए। एक जिला एक उत्पाद के लिए आंवला एवं गुलाब पुष्प को लेने से स्थानीय किसानों को लाभ मिलेगा। 

               जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि बारिश के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत कर दुर्घटनाओं से बचाएं। मकरेड़ा, डूमाडा, बुधवाड़ा क्षेत्रा में सड़कों का ज्यादा नुकासान हुआ है। इनकी मरम्मत सुनिश्चित करें। इस क्षेत्रा में पेयजल की पाईप लाईने भी क्षतिग्रस्त हुई है। उन्हें ठीक करें। हाईब्रिड मॉडल पर भी सड़के बननी चाहिए। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित पशु चिकित्सा वाहन लगातार क्षेत्रा में रहें। इनकी सीधी मॉनिटरिंग करें। नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 54 एवं 61 में जल निकासी लगातार कराएं। हाईवे के आसपास अतिरिक्त थाना खोला जाना चाहिए।

               अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि हाईटेंशन विद्युत लाईनों को ठीक करावें। बजट घोषणा में इन्हें अण्डरग्राउण्ड करवाने की क्रियान्विति करावें। इसके लिए सघन आबादी क्षेत्रा के प्रस्ताव पहले बनाएं। राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में जीएनएम कॉलेज की स्थापना की बजट घोषणा के अनुसार तैयारी करें। नसीराबाद रोड़ तथा गांधी नगर मोड़ से शमशान तक की सड़क बनें। फूल मण्डी गेट का अतिक्रमण हटाने में गंभीरता बरतें। स्पोर्टस कॉलेज चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम में संचालित करने के प्रस्ताव बनाए जाने चाहिए। एक जिला एक स्पोर्ट के लिए बास्केट बॉल को चुना जाने की कार्यवाही करें। जेपी नगर पुलिस थाने के लिए उपयुक्त भूमि का चुनाव करें।

               इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, नगर निगम के आयुक्त देशल दान, आईएएस महिमा कसाना, अतिरक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड, ज्योति ककवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।