टाटा पावर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
भारत सरकार (GOI) की 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम “विकसित भारत @ 2047” के संकल्प के साथ टाटा पावर अजमेर के वैशाली नगर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय प्रागंण में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर धूमधाम से मनाया गया भारत वर्ष का 78 वा स्वतंत्र दिवस समारोह I
टीपीएडीएल अज़मेर के सीईओ सुनील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में भारतवर्ष के 78 वे स्वतंत्र दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारियो और कार्मिको की उपस्थिति में सीईओ श्री शर्मा ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित कार्मिकों के साथ – साथ सभी अजमेर वासियों को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कर स्वतंत्रता सेनानीयो की कुर्बानियों को यादकर अपने अधिकारियो और कर्मचारीयो को सतत रूप से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कर, कार्य के दौरान सेफ्टी और नैतिकता के उच्च मानदंडों को कायम रखने के लिए प्रेरित किया I
शर्मा ने अपने वक्तव्य के दौरान राष्ट्र निर्माण में बिजली व्यवस्था के योगदान को गहराई से समझाते हुए अपने कर्मचारियों को नई ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ आने वाले समय में बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए नई नई तकनीक और नवाचार को शामिल करने के लिए भी प्रेरित किया I
टाटा पावर अजमेर के पीआरओ लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि स्वतंत्र दिवस समारोह पर देश के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां और देश के वीर सेनानियों लोकमान्य तिलक, चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, असफाक उल्ला खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, सरदार पटेल जैसे वीर सपूतों को और उनकी कुर्बानियों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई I
साथ ही प्रबंधन के अधिकारियों ने टीपीएडीएल अजमेर के ध्येय वाक्य “जगमग रहे अजमेर हमारा” “साथ ही सुरक्षित रहे अजमेर हमारा” को दोहराते हुए इसे पूर्ण रूप से चरितार्थ करने हेतु अपने कार्मिकों को नए सुझाव, वर्तमान तकनीकी मे नवाचार और अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रस्तुत किया गया साथ ही आने वाले समय में बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु कई नए प्रोजेक्टों का आवाहन किया गया I
राष्ट्र गौरव के इस पावन अवसर पर टीपीएडीएल अजमेर के कर्मचारियों तथा कर्मचारियों के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की अमर विरासत पर सुंदर नाट्य एवम अन्य देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए I
गौरतलब है कि राष्ट्र पर्व के इस पावन अवसर पर टीपीएडीएल के सीईओ सुनील कुमार शर्मा, सीएफओ जितेन्द्र भाया, मानव संसाधन विभाग प्रमुख नरोत्तम तिवारी समेत टीपीएडीएल प्रबंधन के द्वारा विगत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मठ कार्मिकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया I
समारोह के अंत में राष्ट्र गौरव के इस ऐतिहासिक दिन के शुभ अवसर पर वहां उपस्थित सभी लोगो को टीपीएडीएल अजमेर के कर्मचारी सेवा एवं प्रशासन विभाग द्वारा मिठाइयां वितरित कर कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की गई I