क्षेत्रपाल हॉस्पिटल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिंद्य मंडल की सेवाएं प्रारम्भ
क्षेत्रपाल हॉस्पिटलः हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिंद्य मंडल की सेवाएं प्रारम्भ
अजमेर : 18 सितंबर 2024
अजमेर के पंचशील नगर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने बताया कि क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में पूर्व में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आनन्द अग्रवाल, और डॉ. गौरव चौहान की सेवाएं दी जा रही है। उसी श्रृंखला में हृदय रोग सेवाओं का विस्तार करते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिंद्य मंडल की नियमित सेवाएं प्रारम्भ की जा रही हैं डॉ. अनिंद्य मंडल ने एम.डी. (जनरल मेडिसिन) आई.पी.जी.एम.ई. एंड आर. एसएसकेएम हॉस्पिटल, कोलकाता से करने के बाद डी.एम. (कॉर्डियोलॉजी) आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता से डिग्री प्राप्त की हैं डॉ. अनिंद्य मंडल द्वारा सीने में दर्द, भारीपन कोलस्ट्रॉल सांस फुलना, हार्ट फेल होना, पेसमेकर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, दिल के छेद का ईलाज, दिल की नसों की सोनोग्राफी, रिनल एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी व जटिल कैल्शियम वाले ब्लॉकेज का डाइमन्ड ड्रिªल से एंजियोप्लास्टी इत्यादि सेवाए प्रदान करेगें। अजमेर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिंद्य मंडल की सेवाऐं सोमवार से शनिवार 10 बजे से शाम 5 बजे तक और आपातकाल में 24×7 रहेगी।
अस्पताल निदेशक डॉ. रमेश क्षेत्रपाल द्वारा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिंद्य मंडल हॉस्पिटल की सुविधाओं से अवगत कराया और गर्मजोशी के साथ बुके देकर स्वागत किया।