Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरराष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण की बैठक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण की बैठक

 

  अजमेर :  7 फरवरी 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तालुका विधिक सेवा समिति बिजयनगऱ़ में न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष बार एसोसिएशन एवं अन्य अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के माध्यम से सचिव द्वारा चैक अनादरित प्रकरणों, एन आई एक्ट प्रकरणों, पारिवारिक न्यायालय के प्रकरणों, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकाधिक प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में मीनाक्षी नाथ, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, बिजयनगर, गुलाम मुस्तफा अध्यक्ष, बार ऐसोसिएशन, बिजयनगर एवं अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे। साथ ही लोक अदालत की भावना से एवं  महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के सहयोग से न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रामेश्वर प्रसाद चौधरी द्वारा आज एक प्रकरण में दंपति के मध्य समझाईश कर एवं दंपति द्वारा आपस में एक-दुसरे को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रकरण का निस्तारण किया गया। 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular