Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरप्रेसीडेंसी स्कूल में शूटिंग रेंज का हुआ उद्घाटन

प्रेसीडेंसी स्कूल में शूटिंग रेंज का हुआ उद्घाटन

प्रेसीडेंसी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की नई पहल

 

अजमेर : 17 फरवरी 2025

प्रेसीडेंसी स्कूल, अजमेर में शनिवार को शूटिंग रेंज का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन जी.एस. सिंघवी, निदेशक गरिमा सिंघवी, प्रधानाचार्य एवं शैक्षणिक निदेशक  ए.पी. शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ शूटिंग रेंज प्रशिक्षण कक्ष का शुभारंभ किया गया। 

विद्यालय के चेयरमैन जी.एस. सिंघवी ने इस अवसर पर बताया कि आगामी सत्र में प्रेसीडेंसी स्कूल एक नवीन अवतार में दिखाई देगा, जिसके तहत कई आधुनिक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत सहयोगी है I

विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कॉमन सेंस लैब, विज़डम लैब, मैथेमैटिकल लैब, साइंस पार्क और वेदर स्टेशन की स्थापना की गई है । इसके साथ ही, विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु ऑनलाइन-ऑफलाइन परिवर्तन कार्यक्रम, रेजियो एमिलिया अप्रोच, मॉन्टेसरी इंटीग्रेशन, इंटरशिप लर्निंग टूर टू एनसीएफ सिंगापुर, और एआर-वीआर तकनीक पर आधारित शिक्षा जैसी आधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध होगी ।

विद्यालय में क्रिकेट अकादमी, घुड़सवारी, स्वीमिंग पूल और अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

विद्यालय निदेशक गरिमा सिंघवी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन प्रदान किए।

इस प्रकार, प्रेसीडेंसी स्कूल अपने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक और खेल सुविधाओं से जोड़ते हुए, उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular