महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर एवं कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न
अजमेर – 07 मार्च 2025
अजमेर के मॉ सरस्वती महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बी.एड प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाओं द्वारा आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम का आयोजन सहायक निदेशक केन्द्रिय संचार ब्यूरो पराग मांदले एवं भारत भार्गवम द्वारा महाविद्यालय में कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा छात्राओं में पोस्टर एवं कविता पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई।
विज्ञापन
पोस्टर प्रतियोगिता में अजंना बागडी, फालगुनी, अंजली डिडोर, आंचल वैष्णव, माधवी योगी एवं कविता पाठ पं्रतियोगिता में तमन्ना कच्छावा, सिमरन, नीलम वैष्णव, मीता शर्मा, सोनू सैनी को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डा. बीना सिंह एवं उपप्राचार्या सीता सिसोदिया एवं समस्त स्टाफगण ने कार्यक्रम में भाग लेकर सभी का आभार प्रकट किया।