आईएफडबलुजे पत्रकार संगठन के संदीप खिंवाड़ा जिला अध्यक्ष एवं सुभाष रोहिशवाल को महासचिव नियुक्त, मीडियाकर्मियों ने किया स्वागत
12 मार्च 2025
(अजय कुमार जैन जवाली की रिपोर्ट)
जवाली पाली संगठन के विस्तार और पत्रकारिता के हितों की रक्षा कैसे की जाए जिसे लेकर प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारी आज पाली पहुंचे। पाली में पेंशनर सभा भवन में आयोजित बैठक में आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़, प्रदेश महासचिव मनवीरसिंह चुंडावत, और प्रदेश कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा , प्रदेश सचिव व जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करनोत, सिरोही जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत पाली पहुंचे जहां पर पाली जिले के ग्रामीण आंचलों पत्रकारों की ओर से उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
विज्ञापन
प्रदेश महासचिव मनवीरसिंह चुंडावत ने पत्रकारिता के अधिकार एवं उनके हितों के बारे में जानकारी दी साथ ही संगठन को मजबूत बनाए रखने की बात कही।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में कई स्थानों पर पत्रकारों पर बेवजह कानूनी कार्यवाही की गई है जिसे लेकर संगठन संघर्ष कर रहा है और साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए सरकार से पूर्व जोर मांग कर रहा है ।
बैठक के दौरान सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर जी न्यूज़ संवाददाता संदीप राठौड़ खिंवाड़ा व एनडीटीवी के संवाददाता सुभाष रोहिशवाल को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किया गया। इस मौके पर दैनिक नवज्योति पाली ब्यूरो चिप राजीव अग्रवाल, नीलम शर्मा हुक्मनामा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा ,श्याम चौधरी न्यूज 18, , दैनिक नवज्योति पत्रकार अरविंद गोयल खौड़,महेंद्रसिंह लखावत,धर्मेंद्र वैष्णव राष्टदूत, सिकंदर खान गुड टाइम्स ,शेखर राठोड़, जितेंद्र कच्छवाह दैनिक जन-गण, भैराराम, दैनिक भास्कर गुंदोज चेनाराम जीनगर, मुकेश राजा न्यूज फार इंडिया ,कुलदीप पंवार नमस्कार जनता, हस्पतालसिंह, कैलाश सिवास, दिनेश चौहान पन्नालाल चौहान न्यूज इंडिया, अशोक सिंह, अजय जैन जवाली, चेनाराम, अनवर खान, बीएल भाटी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।